एक खास नाम जो कोई पहचान के मोहताज़ नहीं,
जो कल हमारे बीच थे पर आज नहीं...
एक नाम जिसने देश को गौरान्वित किया हर मोड़ पर,
आयो देते हैं आज उन्हें श्रद्धांजलि कर जोड़ कर...
एक नाम जिसने देश को पहचान दिलाई विश्व में,
अब ना जाने कब पैदा होगा ऐसे अनमोल रतन इस देश में...
एक महान विचारक व वैज्ञानिक देश ने आज खो दिया,
इस महान सख्स के लिए हिंदुस्तान ने आज रो दिया...
कर्ज़दार रहेगा यह देश उनके महान विचार के,
जिसने सपना संजोया था विकसित भारत 2020 के...
आयो करे हम सब मिल कर करें यह प्रण,
उनके सपनों को पूरा करेंगें हम...
शोक में डूबा है पूरा देश जिसके नाम पे,
वो और कोई नहीं हम सब के प्यारे कलाम थे...
वो और कोई नहीं हम सब के प्यारे कलाम थे ...
- डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को उनके निधन पर श्रद्धांजलि